IIT कानपुर के इन 85 नॉन टीचिंग पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया, बढ़ाई फॉर्म भरने की लास्ट डेट

By: RajeshM Sun, 15 Oct 2023 5:27:25

IIT कानपुर के इन 85 नॉन टीचिंग पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया, बढ़ाई फॉर्म भरने की लास्ट डेट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 16 अक्टूबर निर्धारित थी, जिसे अब 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक किसी भी कारण से आवेदन नहीं कर पाए वे अब कोई भी देर किए बगैर आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 85 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है।

ये है पोस्ट डिटेल

रजिस्ट्रार : 1 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार : 5 पद
असिस्टेंट काउंसलर : 6 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 6 पद
सहायक कार्यकारी अभियंता : 2 पद
हॉल प्रबंधन अधिकारी : 4 पद
मेडिकल ऑफिसर : 2 पद
सुरक्षा अधिकारी : 1 पद
कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक : 8 पद
जूनियर इंजीनियर : 3 पद
जूनियर तकनीकी अधीक्षक : 1 पद
जूनियर सेफ्टी ऑफिसर : 4 पद
कनिष्ठ अधीक्षक : 11 पद
वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक : 3 पद
जूनियर असिस्टेंट : 5 पद
जूनियर तकनीशियन : 18 पद
जूनियर असिस्टेंट (लाइब्रेरी) : 5 पद

ये है आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से लेकर पद अनुसार 30, 35, 45, 50 और 57 साल तक होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ए पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। ग्रुप बी और सी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए तय किया गया है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये है चयन प्रक्रिया

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लेखन परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सा जांच के आधार पर होगा।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटiitk.ac.inपर जाएं।
- इसके बाद new/recruitment पर जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब Register New User के लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद Registered User Login का उपयोग करके फॉर्म भर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से करें आवेदन

# तेलंगाना में चुनाव पूर्व पकड़े 75 करोड़ की नकदी, सोना, शराब और साड़ी, मतदाताओं को देती हैं पार्टियां

# कांग्रेस ने जारी की मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली सूची, इन वीआईपी सीटों से लड़ेंगे कमलनाथ और भूपेश बघेल

# राजस्थान में ट्रक और क्रूजर जीप भिड़ी, 7 मरे, तमिलनाडु में कार और लॉरी की टक्कर में 7 की मौत

# उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ गुम, अब मांगी मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com